दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई। मंगलवार को बारिश की वजह से एनसीआर के कई हिस्सों में बिजली भी गुल रही।

दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई। मंगलवार को बारिश की वजह से एनसीआर के कई हिस्सों में बिजली भी गुल रही। हालांकि मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान किया था कि आज शाम से ही मौसम का मिजाज बदल सकता है। कई इलाकों में इसका असर भी दिखने को मिला।नोएडा के साथ-साथ दिल्ली के कई इलाकों में अचानक बादल छा गए जिसके बाद तेज आंधी-तूफान के बीच बारिश शुरू हो गई। अचानक मौसम के बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि मंगलवार देर शाम या बुधवार को अच्छी बारिश हो सकती है।


Popular posts
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लग्जरी होटल जैसी सुविधाओं की चर्चा है। वायरस के इन्फेक्शन से ठीक हुए 45 साल के रोहित दत्त ने रविवार के जानकारी दी है कि जैसा कि मैंने सरकारी अस्पताल का हाल सोचा था सफदरजंग का आइसोलेशन वार्ड वैसा नहीं था। बल्कि वो किसी लग्जरी होटल से कन नहीं कहा जा सकता। वहां के स्टाफ ने काफी साफ सफाई मेनटेन की हुई थी। हर जगह सफाई थी और चादरें दिन में दो बार बदली जा रही थीं।
आजादपुर सब्जी मंडी में लगा सैनिटाइज टनल, जल्द सभी मंडियों में लगाया जाएगा
अध्ययन के अनुसार गुजरात से 792, तमिलनाडू से 577, महाराष्ट 553 और केरल से 502 गंभीर श्वास रोगियों के सैंपल जांचे गए थे। महाराष्ट के आठ, पश्चिम बंगाल के छह और तमिलनाडू व दिल्ली के पांच जिलों में भर्ती मरीजों में संक्रमित मिले हैं। 104 संक्रमित मरीजों में एक मरीज हाल ही में विदेश यात्रा करके वापस लौटा था। जबकि दो मरीज संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजीटिव हुए। जबकि 40 मरीजों में संक्रमण न तो विदेश से आए किसी व्यक्ति से आया और न ही किसी के संपर्क में आने से आया।
दिल्ली और नोएडा से पहले हरियाणा के रेवाड़ी में भी घने बादल छाए थे। मौसम विभाग ने पहले ही 25 और 26 मार्च को बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि मंगलवार सुबह से ही आसमान में धूप निकली थी।